Jammu & Kashmir: कठुआ के घर में लगी भीषण आग; छह की दम घुटने से मौत, कई घायल

मदद के लिए पहुंचा एक अन्य पड़ोसी भी बेसुध है। चारों को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

43
File photo

Jammu & Kashmir: जिला मुख्यालय कठुआ (District headquarter Kathua) के वार्ड नंबर 19 के शिवानगर (Shivanagar) में देररात एक घर में आग लग गई। घर के भीतर नौ लोग सो रहे थे। इनमें से 6 की दम घुटने से मौत (6 died due to suffocation) हो गई।

तीन बेसुध हैं। मदद के लिए पहुंचा एक अन्य पड़ोसी भी बेसुध है। चारों को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- India-China Relation: बीजिंग में डोभाल-वांग की वार्ता से पहले चीन का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान गंगा भगत (17) पुत्री भारत भूषण निवासी शहीदी चौक कठुआ, दानिश भगत (15) पुत्र भरत भूषण निवासी शहीदी चौक कठुआ, अवतार कृष्ण (81) पुत्र केशव रैना निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ, बरखा रैना (25) पुत्री अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, तकाश रैना (3) पुत्र अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, अदविक रैना (04) पुत्र संदीप कौल निवासी जगती नगरोटा जम्मू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Sanjay Singh: इस भाजपा मुख्यमंत्री की पत्नी ने AAP सांसद को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानें क्या है प्रकरण

अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में स्वर्णा (61) पत्नी अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, नीतू देवी (40) पत्नी भरत बुशन निवासी शहीदी चौक कठुआ, अरुण कुमार (15) पुत्र सैन चंद निवासी बटोटे रामबन व केवल कृष्ण (69) पुत्र मनसा राम निवासी शिव नगर कठुआ हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.