मासूमों की जान जोखिम में डालता था कबाड़ी माफिया, अब की जा रही है इस तरह की कार्रवाई

मासूम बच्चों को रुपये का लालच देकर जान जोखिम डालकर लाखों रुपये कमाने वाले भाई जान कबाड़ी माफिया के अड्डे पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए तीन मासूमों को मुक्त कराया गया।

105

झांसी पुलिस प्रशासन को मिली सटीक जानकारी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मासूम बच्चों को रुपये का लालच देकर जान जोखिम डालकर लाखों रुपये कमाने वाले भाई जान कबाड़ी माफिया के अड्डे पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए तीन मासूमों को मुक्त कराया। वहीं कार्रवाई से मची भगदड़ में कई मासूम भाग निकले। टीम ने मासूम बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेकर कानूनी कार्यवाही करते हुए माफिया भाई जान और उसके साथ जुड़े सफेदपोशों की जानकारियां जुटाना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – उप्रः ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए इस तरह की जा रही है तैयारी

इस तरह मासूमों की जान से करता था खिलवाड़
एसएसपी शिवहरि मीना को बीते दिनों सूचना मिली कि बबीना रोड स्थित एक भाई जान कबाड़ का कारोबार करता है। इस कारोबार में लाखों कमाने के लिए वह सीपरी और आईटीआई क्षेत्र के कई मासूम बच्चों को बड़े वाहन में भरकर अपने अड्डे पर ले जाता था। इसके बाद मासूमो की जान की परवाह किये बगैर उन्हें सेंकड़ों फिट गहरी खाई में जबरन घुसेड़ कर कबाड़ बिनवाने का कार्य कराता है। सूत्रों की माने तो नगर निगम शहर का सारा कचरा इन्ही खाइयों में अपने वाहन से डलवाती है, जिसे यह भाई जान कबाड़ी माफिया मासूम बच्चों की कबाड़ा विनवाने का काम करता है।

सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त
सूत्र बताते हैं कि इस कारोबार में सत्ता से जुड़े सफेदपोशों का इस माफिया को संरक्षण प्राप्त है। एसएसपी के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही के दौरान माफिया कई बच्चों को लेकर भाग निकला। कार्यवाही के दौरान प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक, जिला प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी और एएचयूटी की टीम शामिल रही।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.