प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह से बरामद मोबाइल और डिजिटल डिवाइस की जांच में कई जानकारियां मिली हैं। इसकी सच्चाई तक पहुंचने के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों के व्हाट्सएप के चैटिंग में भी कई सबूत मिले हैं। जांच के आधार पर लगातार कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गयी है। रिमांड अवधि खत्म होने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 16 मई को जज कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के समक्ष दोनों पेश किया। इस दौरान ईडी के वकील ने पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सुमन कुमार के लिए पांच दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी। इस पर न्यायाधीश ने दोनों के लिए चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति दी है। इसके बाद ईडी की टीम दोनों को फिर ईडी कार्यालय लेकर चली गयी।
ये भी पढ़ें – गढ़चिरौलीः एक व्यक्ति की हत्या के बाद अब नक्सलियों ने किया ऐसा!
दोनों रिमांड पर भेजे गए
ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि पूजा सिंघल और सुमन कुमार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की आवासीय अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कहा गया कि ईडी को कई अहम जानकारी लेनी है। इसके लिए ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने पूजा सिंघल के लिए नौ दिनों तथा सुमन कुमार के लिए और पांच दिन की रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए पूजा सिंघल और सुमन कुमार के लिए चार-चार दिन का रिमांड दे दी। रिमांड मिल जाने के बाद ईडी के अधिकारी दोनों को लेकर जज कॉलोनी से ईडी कार्यालय चले गये।
16 मई को हुई पूछताछ
दूसरी ओर ईडी की टीम ने जिला खनन पदाधिकारी से भी 16 मई को ईडी कार्यालय में पूछताछ की। इसमें कई जानकारियां मिली है।