प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 1 सितंबर को तीसरा समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए नौ सितंबर को रांची क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जायेगी।
दो बार पहले भेजा जा चुका है समन
उल्लेखनीय है कि रांची जमीन घोटाला में ईडी ने पहली बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन भी वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे और एक कर्मचारी के जरिए एक पत्र भेजा था। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे।
I.N.D.I.A की बैठक में अचानक पहुंचे कपिल सिब्बल, कांग्रेस ने की ठाकरे से शिकायत
बताया था ये कारण
मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी सूरज के जरिए एक पत्र ईडी के सहायक निदेशक को भेजा गया था। इस पत्र के साथ उन्होंने ईडी को जानकारी दी थी कि उन्होंने समन के सर्वोच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर किया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने तक मुख्यमंत्री ने ईडी से पूछताछ नहीं करने की बात कही थी।