Jharkhand Tender Commission Scam: झारखंड टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर 27 जुलाई को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से दिल्ली के दो अधिवक्ता जमानत पर बहस करने पहुंचे थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के जोजेफ हुसैन जुड़ गये थे।
इसी दौरान रांची जिला बार एसोसिएशन के सचिव पहुंचे और कहा कि जब कंडोलेंस है तो सुनवाई कैसे हो रही है। इसके बाद मामले में सुनवाई की अगली तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है।
Tihar Jail: जेल में HIV और सिफलिस का कोहराम, जानें कितने कैदी है पीड़ित
चार्जशीट दाखिल होने के बाद जमानत की गुहार
टेंडर कमीशन से प्राप्त बड़ी रकम का मनी लांड्रिंग करने के आरोप में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जेल में बंद हैं।आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के 64 दिनों बाद चार्जशीट दाखिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने जमानत की गुहार लगायी है। ईडी ने उनको 15 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। यह गिरफ्तारी उनके पीएस संजीव कुमार लाल एवं उसका नौकर जहांगीर आलम के यहां से मिले 32.30 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के मामले में किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार 14 दिनों तक पूछताछ की थी। इस मामले में इडी ने चार जुलाई को चार्जशीट दाखिल की है। इसी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सहित अन्य आरोपित जेल में हैं।