नोट बरामदगी मामलाः कांग्रेस ने पार्टी के तीनों विधायकों पर की ये कार्रवाई

अरगोड़ा थाने में कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी के तीनों विधायकों के खिलाफ सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।

98

झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों से 30 जुलाई की रात कोलकाता से भारी रकम बरामदगी मामले को प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। पार्टी ने तीनों विधायकों इरफान अंसारी, नमन कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी 31 जुलाई को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी है।

अरगोड़ा थाने में कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी के तीनों विधायकों के खिलाफ सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। बेरमो विधायक अनूप सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। अनूप के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थाना पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बताया है कि एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – जानिये, क्या है पत्राचाल घोटाला, जिस मामले में संजय राउत पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार !

इस संबंध में पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि तीनों विधायकों के संबंध में पार्टी हाईकमान को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह तीनों विधायक ही बता पाएंगे कि इतना पैसा कहां से आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल के दिनों में असम गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने का केंद्र बिन्दु बना है, वह बात सबके सामने आ गयी है। उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ बात थी। अभी उनकी पकड़े गये कांग्रेस विधायकों से बात नहीं हुई है।

सख्त से सख्त कार्रवाई
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने 31 जुलाई को साफ कहा कि बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकडे गए तीनों विधायकों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, पार्टी इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसी कार्रवाई करेगी, जो देश के तमाम विधायकों के लिए सबक होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि लानत है, ऐसे विधायकों पर जो बिकते हैं और उससे भी जयादा लानत है, उन पर जो विधायकों को खरीदने का प्रयास करते हैं। पैसे से नहीं तो डरा- धमकाकर विधायकों को सरकार को अपदस्थ करने की मुहिम में लगाया जा रहा है।

कांग्रेस का आरोप
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि पिछले दो वर्षों से भाजपा झारखंड की चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व ऐन-केन प्रकारेण गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकार को गिराने का कुत्सित प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उडाई जा रही हैं। चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने का नंगा नाच हो रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.