नक्सलियों के लिए करता था वसूली, अब ऐसे पड़ रहा है भारी

एसडीपीओ दाऊद किडो एंव किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाबिल होरो को पुलिस टीम की मदद से आरटीसी चौक के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया है।

122

चाईबासा के किरुबुरू सेल महाप्रबंधक के नाम से दो करोड़ की लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, वायरलेस समेत अन्य सामग्री बरामद की है। नक्सली समर्थक का नाम हाबिल होरो है। उसे मनोहरपुर पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया था। एसडीपीओ दाऊद किडो एंव किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाबिल होरो को पुलिस टीम की मदद से आरटीसी चौक के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने 21 जुलाई को पत्रकार वार्ता में बताया कि 20 जुलाई को करीब 7.30 बजे वरीय पदाधिकारी से गुप्त सूचना मिली कि आनन्दपुर से मनोहरपुर की तरफ एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ कहीं जा रहे हैं। सूचना पर मनोहरपुर आरटीसी चौक के पास पुलिस ने चेकिंग लगाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हाबिल होरो और पता मनोहरपुर के तिरला गांव बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का चार लेवी पर्चा बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त से पूछताछ के बाद तथा उसके तिरला स्थित घर पर छापेमारी की गई तो वहां से भाकपा माओवादी का एक लेवी पर्ची, दो वौकी-टौकी, चुनाव बहिष्कार संबंधित पर्ची बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें – नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई, इन खिलाड़ियों से होगी प्रतिस्पर्धा

दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार हाबिल होरो पहले माओवादी संगठन के लिये राशन सामग्री, जरूरी समान व लेवी वसूली का कार्य करता था। हाबिल होरो ने खुंटी जिला के जलकंडा निवासी नवीन नामक पीएलएफआई नक्सली के साथ मिलकर ओडिशा के बिमलागढ़ में वर्ष 2011 में बैंक डकैती किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग लेवी वसूलने, आर्म्स एक्ट, पोस्टरबाजी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह खूंटी जेल से छूटने के बाद मुखिया चुनाव में दिघा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार इग्नेश बारला के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.