जेहादियों से संपर्क के आरोप में 5 लोगों को नगांव के धिंग और बटद्रवा इलाके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18 मोबाइल फोन और 200 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि जेहादियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान को ओटीपी प्रेषित किया है।
गिरफ्तार पांचों की पहचान बाहारुल इस्लाम, बाहिदूज जमान, बदरुद्दीन, आसिकुल इस्लाम और मिजानुर रहमान के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए के माध्यम से 10 जेहादियों के बारे में यहां की पुलिस को सूचना मिली थी। उसी आधार पर बीती मध्य रात्रि से पुलिस ने गिरफ्तारियां आरंभ की हैं। अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके अलावा अन्य पांच जेहादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें – अमेरिका में भारतवंशियों का परचम, जिला जज पद विभूषित करेंगे अरुण सुब्रमण्यम
उल्लेखनीय है कि राज्य के मोरीगांव, बरपेटा, बंगाईगांव, धुबड़ी और नगांव जिला जेहादियों के लिए आश्रय़ स्थल के रूप में चिह्नित हुए हैं। जेहादी संपर्क के आरोप में पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Join Our WhatsApp Community