Jitendra Awhad: अंबेडकर की फोटो फाड़ने पर जितेंद्र आव्हाड मुश्किल में, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड अंबेडकर की तस्वीर फाड़ने के चलते विवादों में आ गए हैं।

410

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की तस्वीर फाड़ने (Tearing of Photo) पर राकांपा (NCP) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (MLA Jitendra Awhad) के विरुद्ध गुरुवार को अहमदनगर जिले के संगमनेर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज (Case Registered) किया गया। हालांकि आव्हाड ने माफी मांगते हुए कहा कि उनसे अनजाने में यह कृत्य हुआ है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा (BJP) आज सुबह से ही आव्हाड के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन (Statewide Agitation) कर रही है।

स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था कि विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों से परिचित कराने के लिए स्कूली शिक्षा में मनुस्मृति के श्लोकों को शामिल किया जाएगा। इसके विरोध में बुधवार को आव्हाड रायगढ़ जिले में स्थित महाड गए थे और वहां मनुस्मृति जलाया था। इसी दौरान आव्हाड ने डॉ. आंबेडकर की तस्वीर फाड़ दी थी। इसके बाद जब आव्हाड को अपनी गलती का भान हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली थी लेकिन डॉ. आंबेडकर की तस्वीर फाड़े जाने पर भाजपा आक्रामक हो गई है और आज राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है।

यह भी पढ़ें- Customs Department: चुनाव के बीच दिल्ली से शशि थरूर का निजी सहायक गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

राकांपा अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि आव्हाड ने माफी मांग लिया है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि वे विपक्षी दल से हैं, उनकी आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.