ट्वीटर-फेसबुक में व्यापाक पैमाने पर नौकरी में छंटनी के बाद ऐमजॉन में 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐमजॉन इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन विभागों में नौकरी में कटौती होगी। उनमें ऐमजॉन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन विभाग शामिल है। ऐमजॉन में कर्मचारियों की छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह ऐमजॉन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी।
बता दें कि ऐमजॉन विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देती है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसके अलावा फेसबुक से भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी थी।
Join Our WhatsApp Community