शहर के जालोरी गेट सर्किल पर बीते दो मई को हुए उपद्रव के बाद दस थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। पुलिस ने 10 में से तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया है। बचे सात थाना क्षेत्रों में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार खुलने की छूट रहेगी।
ऐसी है ताजा स्थिति
-8 मई को पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार देवनगर, प्रतापनगर एवं उदयमंदिर थाना क्षेत्र से पूर्णतया कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू अवधि को आगे बढ़ाते हुए सुबह सात से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में छूट रखी है। इन 12 घंटे की अवधि तक इन थाना क्षेत्रों सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को खोला जा सकेगा। हालांकि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक इन सात थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।
-बता दें कि शहर के जिला पश्चिम में सरदारपुरा, सूरसागर, प्रतापनगर सदर, प्रतापनगर एवं देवनगर थाना क्षेत्र के अलावा जिला पूर्व में सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडाफलसा, नागौरी गेट एवं उदय मंदिर थाना क्षेत्रों में गत 9 मई की दोपहर से कर्फ्यू लागू किया गया था। बाद में स्थिति सामान्य होने पर पहले दो घंटे, फिर चार घंटे और 9 मई को आठ घंटों की छूट प्रदान की गई। वहीं सोमवार को 12 घंटे की छूट कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में दी गई, जोकि सुबह सात से शाम सात बजे तक रहेगी। उदय मंदिर थाना क्षेत्र में आंशिक भाग राइकाबाग स्टेशन, रोडवेज स्टैण्ड को कर्फ्यू से दूर रखा गया था।
Join Our WhatsApp Community