तेलंगाना (Telangana) के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव (Former CM K.Chandrashekhar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) को मंगलवार (26 मार्च) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश होना है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 15 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में उन्हें हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार (Arrested) किया। इससे पहले ईडी ने बीआरएस एमएलसी कविता के कई परिसरों की तलाशी ली थी। के. कविता की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है। वहीं कविता ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और कहा है कि वह इस गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई जारी रखेंगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि हमें कविता से उनके द्वारा दिए गए बयानों को लेकर सामना कराना है। हम पहले ही बता चुके हैं कि उनकी भूमिका क्या थी। उन्होंने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की साजिश रची। अब आज 11 बजे कविता पेश की जाएगी। आपको बता दें कि उन्हें ईडी ने गिरफ्तार भी किया था और फिलहाल वह ईडी की हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
कविता ने आप नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची
ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं, जिसने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के तहत लाभ के बदले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि कविता का सामना चार लोगों के बयानों और उनके फोन से निकाले गए डेटा की फोरेंसिक रिपोर्ट से कराया गया। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक देशभर में 245 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community