Kanchanjunga Express Accident: सियालदह स्टेशन पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस, यात्रियों ने बताया उस समय का हाल

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ।

150

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (New Jalpaiguri Railway Station) के पास सोमवार (17 जून) को एक मालगाड़ी (Goods Train) कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) से टकरा गई। इससे बड़ा हादसा (Accident) हो गया। हादसे के बाद मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस मंगलवार (18 जून) की सुबह सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंची। हादसे के 12 घंटे के अंदर दार्जिलिंग रूट पर रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया है और एक बार फिर रेल सेवा बहाल कर दी गई है। सियालदह पहुंचते ही यात्रियों को बसों से उनके घर भेज दिया गया।

हालांकि, इस रेल हादसे के पीछे मालगाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही को वजह बताया जा रहा है, लेकिन रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Economy: भारत बनेगा विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश!

यात्रियों ने व्यक्त किए अपनी बात
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में मौजूद कई यात्रियों ने बताया कि हम सब बैठे थे, तभी अचानक जोरदार झटका लगा। मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हम छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और दार्जिलिंग घूमने गए थे। हम सुरक्षित यहां पहुंच गए हैं। वहां से निकलने के बाद हमें किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। हम सुरक्षित यहां आ गए हैं।

मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल पार किया: सीपीआरओ
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों के लिए डॉक्टर, भोजन और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। हमने रेलवे स्टेशन पर 10 से अधिक बेड की भी व्यवस्था की है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल पार किया, जिसके कारण यह रेल हादसा हुआ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.