Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार (irregularities and corruption) को लेकर 10 दिसंबर (मंगलवार) को राज्य भर में नौ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी (raids on premises of nine government officials) कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कई जिलों में बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीईएससीओएम), पुलिस प्रशिक्षण स्कूल, स्वास्थ्य, राजस्व, आबकारी, वन आदि सहित प्रमुख प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों पर छापेमारी की जा रही है।
Karnataka Lokayukta conducts raids in different locations in Bengaluru, Koppal, Kalaburagi, Channapattana and Gadag. Raids being conducted at houses, farmlands and other premises of several govt officials
(Photo source: Karnataka Lokayukta) pic.twitter.com/8kHaEvmJyZ
— ANI (@ANI) December 10, 2024
यह भी पढ़ें- Parliament: विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
बेंगलुरू में भी छापेमारी
बेंगलुरू में जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें बीईएससीओएम, ईस्ट सर्कल के अधीक्षण अभियंता (विद्युत) लोकेश बाबू, वसंतपुरा में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) वार्ड नंबर 197 के राजस्व निरीक्षक सुरेश बाबू, बीबीएमपी के येलहांका जोन के कर निरीक्षक कृष्णप्पा और बेंगलुरु ग्रामीण के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एम सी सुनील कुमार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Janta Darshan: जन समस्याओं का त्वरित एवं संवेदनशीलता से समाधान किया जाए: मुख्यमंत्री योगी
इन जगहों पर छापेमारी
कर्नाटक के अन्य हिस्सों में छापेमारी में चन्नपटना में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पुलिस उपाधीक्षक नंजुंदैया, कलबुर्गी महानगर पालिका में अधीक्षण अभियंता/सहायक विकास आयुक्त रामप्पा पुलिस ने बताया कि इनमें चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के सहायक वन संरक्षक सुरेश और गडग के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग में कार्यरत अधिकारी लक्ष्मण शामिल हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community