Karva Chauth: पत्नी का व्रत खुलवाने चढ़ा छत पर, फिर आ गई मौत

मूल रूप से बिहार का रहने वाला 46 वर्षीय लखविंदर राम खन्ना के अमलोह रोड पर प्रीत नगर में परिवार समेत किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था।

104

पंजाब के खन्ना में करवा चौथ (Karva Chauth) पर चांद देखने छत पर चढ़े युवक (Youth) की पांव फिसलने से गिरकर मौत हो गई। वह पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए चांद (moon) देखने के लिए छत पर चढ़ा (climbed on rooftop) था, लेकिन लकड़ी की सीढ़ी से पांव फिसलने से यह हादसा हुआ।

बिहार का निवासी है मृतक
मूल रूप से बिहार का रहने वाला 46 वर्षीय लखविंदर राम खन्ना के अमलोह रोड पर प्रीत नगर में परिवार समेत किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। चांद निकलने का समय हो गया था। इस दौरान पूरा परिवार घर की छत पर इंतजार कर रहा था। लखविंदर राम भी आसमान की ओर टकटकी लगाकर चांद निकलने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच लखविंदर राम लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ा। आखिरी डंडे से पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। लखविंदर राम को खन्ना सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – Diwali: बाजारों में बढ़ी मिट्टी के दीयों की मांग, चाईनीज से हो रहा मोहभंग,

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.