पुंछ में हुए आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) के विरोध में जम्मू कश्मीर का स्थानीय जनसमुदाय उतर गया है। पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) में सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इससे गुस्साए जम्मू कश्मीर के स्थानीय जन सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों ने पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) का विरोध करते हुए प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला। इस प्रकरण में अब जम्मू कश्मीर के लोग आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं, जो वर्तमान काल में ही दिख रहा है।
20 अप्रैल 2023 को सेना के एक ट्रक पर पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू के पुंछ में हमला किया था। इसको गंभीरता से लेते हुए जम्मू कश्मीर के लोगों ने तीव्र विरोध शुरू कर दिया है। पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) के विरोध में सोमवार 24 अप्रैल को कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें हुतात्मा जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मार्च में लोगों ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों को चेतावनी दी है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने भारतीय सेना के ट्रक पर हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की।
इफ्तारी देने गए थे और हो गया धोखा
सेना की ओर से कश्मीरी लोगों को इफ्तार का सामान दिया जाना था। इसकी सामग्री लेकर पुंछ में सेना के ट्रक पर सैनिक जा रहे थे। लेकिन, इफ्तारी के बदले सेना के जवानों को धोखे का सामना करना पड़ा। जब वे सामग्री लेकर जा रहे थे, इस्लामी आतंकियों ने उनकी ट्रक पर हमला कर दिया। जिसमें ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और भारतीय सेना के पांच कर्मठ सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। जब इसकी जांच शुरू हुई तो पता चला पुंछ में यह आतंकी हमला (Poonch Terror Attack) था।
उमड़ा प्रबल विरोध
पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack)के विरोध में निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल लोग भारतीय सेना जिंदाबाद, हुतात्मा जवान अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। सोमवार 24 अप्रैल को हुतात्मा जवानों की याद में सभी लोगों ने पुंछ के खेल स्टेडियम से कैंडल मार्च निकाला। पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आप देख सकते हैं कि लोग इस आतंकी हमले में हुतात्मा हुए पांच जवानों की तस्वीरों वाले बैनर लिए चल रहे हैं। हुतात्मा जवानों की तस्वीरों के सामने कैंडल जलाकर, उनकी तस्वीरों पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को नमन कर रहे हैं।