जम्मू-कश्मीर में कठुआ की स्थानीय पुलिस आए दिन गोवंश तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है । इसके बावजूद यह धंधा जोरों पर है। 21 जनवरी को जिला पुलिस ने ईंट के ट्रक में पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए कठुआ क्षेत्र में कुल 10 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया।
इस तरह की गई कार्रवाई
एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के दिशानिर्देश अनुसार डीएसपी डीआर सुखदेव सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना लखनपुर प्रभारी सुरिंदर पॉल सिंह की देखरेख में लखनपुर पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर में नाकेबंदी कर वाहन नंबर जेके03के-7492 को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। यह वाहन पंजाब की तरफ से ईंट लेकर आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 10 मवेशी मुक्त कराए गए। इसके साथ ही तस्करी में शामिल चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान निसार अहमद खान पुत्र गुलाम कादिर खान निवासी रख बरहा दानमाल जिला अनंतनाग के रूप में हुई है। मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 08/2022 यू/एस 188/आईपीसी, 11/पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः जब उच्च न्यायालय पहुंचा सांप… जानिये तब क्या हुआ
गोवंश तस्करी रोकने की कोशिश जारी
एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस गोवंश की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस के साथ इस तरह की तस्करी के बारे में जानकारी को साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।