दिल्ली (Delhi) में डीटीसी की बसों (DTC Buses) में महिलाओं (Women) का सफर फ्री है। राज्य की केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं को यह सुविधा प्रदान की जाती है। केजरीवाल सरकार का यह कदम उनके लिए चुनावी तौर पर भी काफी फायदेमंद रहा है। लेकिन अब ये सुविधा दिल्ली की महिलाओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। दरअसल, बस स्टॉप पर महिलाओं को खड़ी देखकर कुछ बस चालक बस नहीं रोक रहे हैं। अगर किसी यात्री को वहां उतरना होता है तो वह उन्हें बस स्टॉप के आगे ले जा रहा है और बस को छोड़ने के लिए रोक रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि जो ड्राइवर महिलाओं को बस में नहीं चढ़ने देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही हैं। तभी वहां एक बस आती है लेकिन रुकती नहीं है। वह बस स्टॉप से थोड़ा आगे रुक जाती है और उतर कर निकल जाती है। महिलाएं भी दौड़कर वहां पहुंच जाती हैं, लेकिन ड्राइवर उन्हें बिठाए बिना आगे बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- 19 मई से विदेश यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, जापान समेत इन देशों का करेंगे दौरा
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। pic.twitter.com/oqbzgMDoOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023
सीएम ने किया ट्वीट
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में डीटीसी द्वारा संचालित बसों में सफर करना महिलाओं के लिए मुफ्त है। यात्रा के दौरान उन्हें गुलाबी रंग का टिकट दिया जाता है और उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाता। केजरीवाल सरकार ने चार साल पहले बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। कहा जाता है कि इससे महिलाओं के लिए सफर करना काफी आसान हो गया है। वहीं, एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2021-22 में तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने डीटीसी बसों में मुफ्त सफर किया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community