आबकारी नीति घोटाले (Excise Policy Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आरोपी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सीएम केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) से 10 मई को मिली अंतरिम जमानत (Interim Bail) 1 जून को खत्म हो गई। अब आज रविवार (2 जून) को उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में सरेंडर (Surrender) करना होगा।
केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत अवधि पूरी होने के बाद आज तिहाड़ जेल वापस जा रहे हैं। आज दोपहर 3 बजे उन्हें सरेंडर करना होगा।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार।
आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2024
सीएम केजरीवाल का भावुक संदेश
सरेंडर करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं को एक भावुक संदेश दिया है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन के चुनाव प्रचार के लिए निकला हूं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज मैं तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से मैं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और हनुमान जी का आशीर्वाद लूंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाऊंगा और सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा। वहां से मैं तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा। आप सभी अपना ख्याल रखना। मैं जेल में आप सभी का ख्याल रखूंगा। अगर आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी जेल में खुश रहेगा।”
ट्रायल कोर्ट में हुई थी सुनवाई
ट्रायल कोर्ट में विशेष जज कावेरी बावेजा ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखते हुए, 5 जून की तारीख दे दी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community