पुलिस लाइन (Police Line) में बीती रात आश्चर्यजनक घटनाक्रम (Surprising Events) सामने आया। देर रात तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामे (High Profile Drama) में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में तैनात एक इंस्पेक्टर (Inspector) को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन में डायल 112 (Dial 112) बुलानी पड़ी। पुलिस लाइन पहुंची डायल 112 की पीआरवी पीड़ित निरीक्षक को लेकर थाना नवाबाद छोड़ आई। निरीक्षक ने लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
झांसी अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर मोहित यादव ने नवाबाद थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने छुट्टी के लिए एप्लिकेशन दी थी। लेकिन उस आवेदन को उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर का आरोप है कि बीती देर शाम वह प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय पहुंचा और उनसे अपनी छुट्टी की एप्लिकेशन अधिकारियों तक न पहुंचाने का कारण पूछा तो उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता करते हुए मारपीट की जाने लगी। इसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पर पुलिस लाइन पहुंची पीआरवी ने निरीक्षक मोहित को अपनी सुरक्षा में लेकर नवाबाद थाना छोड़ा। पीड़ित निरीक्षक के लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद नवाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें – ISRO SpaDeX Mission: इसरो ने सफलतापूर्वक पूरा किया स्पैडएक्स मिशन, ऐसा करने वाला भारत बना चौथा देश
बता दें कि पीड़ित इंस्पेक्टर ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व में अपनी नौकरी से इस्तीफा अधिकारियों को दिया था। जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वही प्रतिसार निरीक्षक ने मारपीट जैसी घटना से इंकार करते हुए कहा कि अभद्रता और मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर निलंबित चल रहे है, इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। हालांकि, इस बीच देर रात थाना नवाबाद में इंस्पेक्टर मोहित की जमीन पर बैठी हुई फोटो भी खूब चर्चा में रही।
एसपी सिटी का कहना
इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह का एक वीडियो देर रात सामने आया। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर मोहित यादव 2012 के बैच के मृतक आश्रित उपनिरीक्षक भर्ती हुए थे। 2023 में ललितपुर से स्थानांतरित होकर झांसी आए। उनके ऊपर पहले से तीन मिसकंडक्ट व 1 अनुशासन हीनता के आरोप हैं। इसकी जांच वह खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर मोहित यादव द्वारा देर शाम पुलिस लाइन पहुंचकर आरआई के साथ मारपीट का आरोप है। तहरीर आने पर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने निरीक्षक मोहित द्वारा सशर्त इस्तीफे के लिए प्रार्थना पत्र दिए जाने की बात को भी स्वीकार किया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community