Khalistan: पंजाब में बवाल, डॉ आंंबेडकर की प्रतिमा पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे? जानिये क्या कहती है पुलिस

आतंकी पन्नू ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी करके दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा।

90

Khalistan: पंजाब के फिल्लौर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तानी नारे लिखने का मामला सामने आया है। हालांकि पंजाब पुलिस इस घटनाक्रम से इनकार कर रही है जबकि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके फिल्लौर के नंगल क्षेत्र में खालिस्तानी नारे लिखने का दावा किया है।

पन्नू ने जारी किया वीडियो
आतंकी पन्नू ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी करके दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। ये नारे डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा पर लिखे गए हैं। जहां पहले खालिस्तानी झंडा फहराया गया और सिख हिंदू नहीं हैं, एसएफजे खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिखे गए हैं। पन्नू चाहता है कि 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर जयंती पर राज्य की सभी प्रतिमाओं को हटाया जाए, क्योंकि संविधान के कारण ही सिखों को अलग पहचान नहीं मिली।

Donald Trump: अमेरिका से सीधी बात करने को तैयार नहीं ईरान, ट्रंप की धमकी का भी दिया जवाब

लोकेशन ट्रैस करने का प्रयास तेज
फिल्लौर पुलिस ने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है। पन्नू की वीडियो सामने आने के बाद लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जहां ये नारे लिखे गए हैं।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.