Uttar Pradesh: खालिस्तानी आतंकी ‘पन्नू’ ने दी महाकुंभ-2025 पर हमले की धमकी, यूपी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

57

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में होने वाले महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh-2025) को लेकर सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) ​​सतर्क हो गई हैं। यह सतर्कता तब और बढ़ गई जब ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorists) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो संदेश जारी कर महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी।

पन्नू ने अमेरिका से एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है। जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को बेकसूर युवक बताया गया है और कहा गया है कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा।

पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Fire: पलामू में कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, टला बड़ा हादसा

धमकी का वीडियो देखें-

हमला करने का किया ऐलान
मुठभेड़ के 24 घंटे बाद पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मारे गए आतंकियों को बेकसूर बताया। उसने उनके परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया और प्रयागराज के महाकुंभ में हमला करने की चेतावनी दी। वीडियो में उसने 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी को बदला लेने की बात कही।

तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर
बता दें कि सोमवार को पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ ​​रवि और जसप्रीत उर्फ ​​प्रताप सिंह मारे गए। ये सभी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.