Accident: खंडवा(Khandwa) जिले के पुनासा रोड(Punasa Road) पर सुलगांव के पास शनिवार, 22 फरवरी की रात भीषण हादसा(Horrible accident) हो गया। यहां रांग साइड से तेज रफ्तार(High speed) आ रहे ट्राले और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत(Huge collision between trailer and Bolero) हो गई। हादसे में चार लाेगाें की मौके पर ही मौत(Four people died on the spot) हो गई, जबकि दाे लोग गंभीर रूप से घायल(Two people seriously injured) हुए हैं। सभी को उपचार के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती(Admitted to Sanawad Hospital) कराया गया है। हादसे में बाेलेराे सवार डेढ़ साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार(Trolley driver absconded from the spot) हो गया। घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाना पुलिस की टीम(Dhangaon police station team) मौके पर पहुंची।
पुनासा-सनावद हाईवे पर सुलगांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा 22 फरवरी की रात पुनासा-सनावद हाईवे पर सुलगांव के पास हुआ। खंडवा पुलिस के मुताबिक, सक्तापुर गांव की रहने वाली युवती सुकन्या ने जहर खा लिया था। रात में परिजन उसे बोलेरो कार क्रमांक एमपी 08-टी-2524 से सनावद अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस दाैरान सनावद और सुलगांव के बीच बोलेरो गाड़ी पेट्रोल पंप के पास सामने से ट्रॉला थर्मल प्लांट से राखड़ लेकर लौट रहे ट्रॉले में घुस गई। हादसे में सुकन्या (23), उसका भाई पवन (25), जीजा धर्मेंद्र (32) और दोस्त बिट्टू चौहान (25) की मौके पर मौत हो गई। बड़ी बहन संगीता और दोस्त बिट्टू के भाई राजा की हालत गंभीर है। बोलेरो में संगीता की डेढ़ वर्षीय बेटी भी सवार थी, जो कि सकुशल है।
लोगों में आक्रोश
सूचना मिलने पर धनगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक और घायलों को सनावद अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया और पुलिस को भी घेरा। पुलिस के मुताबिक, युवती के जहर खाने की वजह अभी सामने नहीं आई है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
ढाई महीने पहले ही हुई थी सुकन्या की शादी
सुकन्या की शादी ढाई महीने पहेल रावत पलासिया में हुई थी। बिट्टू चौहान उसका प्रेमी था। बोलेरो वाहन पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था। गाड़ी गुना जिले से रजिस्टर्ड है और बिजली कंपनी में अटैच है। बोलेरो का ड्राइवर राजा चौहान निवासी केलवा है। राजा के भाई बिट्टू चौहान की सुकन्या से दोस्ती थी। जहर खाने की सूचना पर बिट्टू ने अपने भाई राजा को बोलेरो लेकर सक्तापुर बुलाया था।
शिवरात्रि के लिए मायके गई थी सुकन्या
इधर सुकन्या के पति शुभम ने बताया 14 दिसंबर 2024 को हमारी शादी हुई थी। हम पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। सुकन्या शिवरात्रि के लिए मायके गई हुई थी। वहां से शनिवार यानि 22 फरवरी की रात साले पवन ने फोन कर बताया कि उसने कोई दवाई पी ली है। उसे सनावद ले जा रहे हैं। मैं भी सनावद पहुंचा। कुछ देर बाद वहां पत्नी और साले की लाश मिली।