लवजिहादः लड़की की शादी के बाद भी बाज नहीं आए मुस्लिम युवक, कर दिया ऐसा कांड

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ.अनीष अरझरे ने कहा कि ये पूरी तरह से आदिवासी कन्या के साथ लवजिहाद और जबरन धर्मातंरण करवाने की कोशिश है।

137

खंडवा जिले में 20 मई को नवविवाहिता के अपहरण कोशिश और धमकाने के मामले में आदिवासी समाज और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता 23 मई को दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचे और इस मामले में आरोपितों के विरूद्ध धार्मिक सुरक्षा कानून के साथ ही अपहरण का मामला भी दर्ज करने की मांग की।

दरअसल हरसूद क्षेत्र के ग्राम मदनी निवासी अंकिता पुत्री राजाराम की शादी रोहित निवासी बलवाड़ा से हुई थी। 20 मई को विदाई के दौरान मदनी के निवासी शहबाज पुत्र अशरफ और एजाज पुत्र अजीज ने नई दुल्हन को रोककर उसका अपहरण करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने उसके पति रोहित के साथ ही अन्य परिजनों को धमकाकर लड़की को जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया।

आदिवासी समाज और हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थाना
पीड़ित अंकिता और उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत अजाक थाने में की थी, लेकिन नवविवाहिता और उसके परिवारजन इस कार्रवाई से असंतुष्ट थे। इस बात को लेकर ही 23 मई को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज और हिंदू संगठन से जुड़े लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। इस मामले में एएसपी प्रकाश परिहार ने पीड़ित पक्ष की बात सुनी और ज्ञापन लिया।

नवविवाहिता का आरोप
इस मामले में नवविवाहिता अंकिता दांगोड़े का कहना है कि उसकी विदाई के समय शहबाज और एजाज ने उसका जबरन अपहरण करने की कोशिश की। शादी के पहले भी ये लोग मुझे बार-बार परेशान करते थे और धर्म परिवर्तन कर शादी करने को कहते थे। विदाई के समय भी इन्होंने आकर मुझसे जबरन शादी करने को कहा और परिवार को धमकाया।

हिंदू जागरण मंच ने बताया लवजिहाद का मामला
दुल्हन और उसके परिवार के साथ शिकायत लेकर पहंचे हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ.अनीष अरझरे ने कहा कि ये पूरी तरह से आदिवासी कन्या के साथ लवजिहाद और जबरन धर्मातंरण करवाने की कोशिश है। पुलिस इस मामले में उचित धाराए लगाकर कार्रवाई करें। क्षेत्र में आदिवासी समाज से जुड़ी यह तीसरी घटना है। घटना में शामिल आरोपित पक्ष रसूखदार और राजनीति से जुड़ा है, शायद इसलिए कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही। हिंदू जागरण मंच इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.