Khardah mass suicide case: स्यूसाइड नोट से अवैध संबंधों का खुलासा

पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली।

878
शव
File Photo

Khardah mass suicide case: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक बंद फ्लैट से एक ही परिवार के चार सदस्यों के सड़े-गले शव (dead body) बरामद होने के मामले में अवैध संबंधों (illicit relations) का एंगल सामने आया है।

इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार सुबह बताया कि मृतकों की पहचान कपड़ा व्यापारी वृंदाबन कर्मकार (52), उनकी पत्नी देवश्री कर्मकार (लगभग 40 वर्ष), उनकी 17 वर्षीय बेटी देबलीना और आठ वर्षीय बेटे उत्साह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत खड़दह इलाके में एम. एस. मुखर्जी मार्ग पर स्थित एक बंद फ्लैट में शव पाए गए। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ मिला जबकि तीन अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे।इसने कहा कि घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था, जिसे वह सहन नहीं कर सका और इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की विस्तृत पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें – Delhi- NCR: बारिश और तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण होगा कम, जानें मौसम का हाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.