Delhi: शादी का झांसा देकर चार वर्ष से अवैध संबंध बना रहा था खुर्शीद, अब भुगतेगा किए की सजा

दिल्ली निवासी पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली के वजीरपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में ही एक स्टील फैक्ट्री में काम करती है। इसी फैक्ट्री में मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र का खुर्शीद भी काम करता था।

244

दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने वाले मुरादाबाद के थाना भोजपुर निवासी आरोपित प्रेमी को किसान यूनियन की महिला इकाई ने रेलवे स्टेशन पर आज सुबह दबोच लिया। एसएसपी हेमराज मीणा ने थाना भोजपुर पुलिस को आरोपित खुर्शीद के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

खुर्शीद के लौटने का इंतजार करती रह गई पीड़िता
दिल्ली निवासी पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली के वजीरपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में ही एक स्टील फैक्ट्री में काम करती है। इसी फैक्ट्री में मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र का खुर्शीद भी काम करता था। काम के बीच में ही युवती की मुलाकात खुर्शीद से हुई थी। दोस्ती होने के बाद वह खुर्शीद के साथ ही रहने लगी। आरोपित लगातार उससे शादी करने की बात करता था। इस तरह वह चार साल तक पति-पत्नी की तरह एक साथ रहे। इसी बीच युवती गर्भवती हुई और उसने बच्चे को भी जन्म दिया। कुछ समय बाद खुर्शीद अपने गांव चला आया और वह उसके लौटने का इंतजार करती रही। उम्मीद टूटने के बाद वह प्रेमी खुर्शीद का पता लगाते-लगाते उसके गांव पहुंच गई, जहां उसे मालूम हुआ कि खुर्शीद ने अपने मामा की बेटी से निकाह कर लिया है।

National AYUSH Mission: संपूर्ण स्वास्थ्य मॉडल बनाने 12,500 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को चालू कराने की मुहिम

… और खुर्शीद पर कस गया शिकंजा
6 सितंबर की सुबह पीड़िता मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म पर एक बेंच पर बैठकर रो रही थी। तभी किसी महिला ने उसे देखा और उससे रोने का कारण पूछा। इसके बाद उस महिला ने किसान यूनियन की तहसील अध्यक्ष गीता पांडेय को फोन कर जानकारी दी। संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सैनी व गीता पांडेय रेलवे स्टेशन पहुंचकर युवती से मिलीं, उससे पूरी बात पता की। इसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर खुर्शीद को रेलवे स्टेशन बुलाया और पुलिस को भी बुला लिया। खुर्शीद के आते ही महिलाओं ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वह महिला नेता पीड़ित युवती को लेकर दोपहर को एसएसपी कार्यालय पहुंची व तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.