उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में रविवार (25 अगस्त) को बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया। यहां फिरोजपुर (Firozpur) से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन (Kisan Express Train) कपलिंग (Coupling) टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से जुड़ा हिस्सा इंजन के साथ आगे निकल गया। लेकिन, पीछे की आठ बोगियां रेलवे ट्रैक पर कुछ दूर तक दौड़ने के बाद रुक गईं। राहत की बात है कि पूरे घटनाक्रम में जानमाल की हानि नहीं हुई।
रविवार सुबह करीब 4 बजे बिजनौर में फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन सहित 8 डब्बे स्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहीं, गार्ड सहित 13 डब्बे चकराजमल के पास छूट गए। ट्रेन के डब्बों में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी और सामान्य यात्री थे। रेलवे पुलिस ने चार बसों से यूपी पुलिस अभ्यर्थियों को बरेली के लिए रवाना किया।
किसान एक्सप्रेस दो हिस्सो मे बटी। साजिश!
बांग्लादेश जैसे हालात चहते है कुछ नेता,जाति में बांटना है,अराजकता फैलाकर गृह युद्ध कराना है।ट्रेन एक्सीडेंट्स और आतंकवादी हमले कराकर जनता में असुरक्षा पैदा करना है,
नाम बताने की आवश्यकता है क्या? #KishanExpress #TrainAccident pic.twitter.com/2NGSMPEcfK
— Mr Chandan (@sonofdnmahatha_) August 25, 2024
यह भी पढ़ें – J-K Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
हादसा सुबह 4 बजे हुआ
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के बाद भी ट्रेन के दोनों हिस्से सुरक्षित रहे और इनमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया। सुबह 4 बजे ट्रेन का एसी कोच टूटकर अलग हो गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community