दिल्लीः आफिस और स्कूल जाने से पहले जान लें सीएम-डीसी के ये फरमान

गुरुग्राम डीसी ने कॉर्पोरेट आफिसों और निजी क्षेत्र के संस्थानों को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम कार्य लेने की सलाह दी है। डीसी ने कहा हि कि संस्थान अपने कर्मचारियों को अपने कार्यालय बुलाने के बजाय उनसे वर्क फ्राम होम कार्य सौंपे।

312

दिल्ली में भारी बारिश से उपजे हालात के मद्देनजर गुरुग्राम डीसी ने कॉर्पोरेट आफिसों और निजी क्षेत्र के संस्थानों को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम कार्य लेने की सलाह दी है। डीसी ने कहा हि कि संस्थान अपने कर्मचारियों को अपने कार्यालय बुलाने के बजाय उनसे वर्क फ्राम होम कार्य सौंपे। ताकि सड़क पर कम यातायात हों। इससे बारिश से उपजा हालात में ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक काबू किया जा सकेगा। साथ ही बरसात से बचाव कार्य में जुटी एजेंसी को जल निकासी और मरम्मत कार्य को जल्द अंजाम देने में सहूलियत मिल जाएगी।

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

बारिश को देखते हुए डीसी ने रहिवासियों से बिना कारण घरों से बाहर न निकालने की सलाह दी है। गुरुग्राम में रविवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी जल जमाव हो गया। एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों को घुटनों तक पानी में भी चलते देखा गया। जलमग्न एक्सप्रेसवे और सर्विस लेन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर अपलोड किये गये।
यात्रियों को ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी देने के लिए ग्रुरुग्राम पुलिस ने सोशल साइट को अपना मंच बनाया। साथ ही पुलिस ने कई 7क्षेत्रों में जलभराव से प्रभावित यातायात समस्या को देखते हुए संस्थानों को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम कार्य लेने की सलाह दी है।

गौरतलब हो कि पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि रविवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है।

यह भी पढ़ें – हिमाचल में भारी बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, पढ़ें कहां- क्या हुई क्षति

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.