मुंबई के खार इलाके में छेड़छाड़ की शिकार यू ट्यूबर कोरियाई महिला ह्योजेआंग पार्क ने भारत की जोरदार तारीफ की है। पार्क ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं की थी लेकिन शिकायत के बिना ही पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। यह पूरे विश्व के लिए एक अच्छा उदाहरण है।
पार्क ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि यह एक बुरी घटना मेरी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे। भारत में कार्रवाई बहुत जल्दी की गई। मैं मुंबई में तीन सप्ताह से अधिक समय से हूं और मेरी योजना लंबे समय तक रहने की है।
यह है मामला
दरअसल, कोरियाई यूट्यूबर पार्क के साथ 30 नवंबर की शाम को खार में लाइवस्ट्रीमिंग करते समय दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले में 1 दिसंबर को खार पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने खुद बिना शिकायत के कार्रवाई की है और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन पुलिस अपने तरीके से कर रही है।
Join Our WhatsApp Community