पुणे में कोयता गैंग द्वारा लोगों को डराने का कार्य चल रहा है, इस बीच पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच ने कोयता सप्लायर पर कार्रवाई की है। आरोप है कि वह कोयता गैंग को यह धारदार घातक हथियार उपलब्ध कराता है। विक्रेता का संबंध मध्य प्रदेश से है।
पुणे पुलिस ने आरोप विक्रेता के पास से 105 कोयता जब्त किया है। विक्रेता का नाम हुसैन राजगारा है। उसकी फरासखाना थाना क्षेत्र के रविवार पेठ स्थित बोहरी अली में दुकान है। वह मध्य प्रदेश में वांछित है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि पुणे में राजगा़रा कई युवकों को कोयता सप्लाई कर रहा था। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।
कोयता गैंग मचा रहा आतंक
पुणे में पिछले कुछ दिनों से अपराधी छवि के युवक कोयता लहराकर लोगों में आतंक मचा रहे हैं। ये घटनाएं पिछले 1 महीने में 8 से 10 जगहों पर हो चुकी हैं। शहर के जंगली महाराज रोड स्थित खाऊ गली में एक महिला विक्रेता को कोयता का भय दिखाकर धमकाने की घटना अभी हाल में घटित हुई है। इसके पहले पुणे के भारती विद्यापीठ रोड व सिंहगड रोड पर हाथों में कोयता लिए दो युवकों ने आतंकी मचाया था। जिसकी सूचना मिलते ही दो पुलिस कांस्टेबलों ने एक को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद लोग उन दोनों कांस्टेबल को पुणे का सिंघम कहकर पुकारने लगे हैं।
ये भी पढ़ें – राजौरी टार्गेट किलिंगः जानिये,अब तक कितने लोगों पर कसा शिकंजा
कोंढवा परिसर में भी कोयता गैंग की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां पांच युवकों ने हाथो में कोयता और डंडे लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इस संबंध में शहर के पुलिस थाने में शिकायत लिखाई गई है।
Join Our WhatsApp Community