भाजपा की निलंबति प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर कुवैत सरकार ने कार्रवाई की है।
कुवैत सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे मुसलमानों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और वापस उनके मुल्क भेजने का निर्देश जारी किया है। कुवैत सरकार ने कहा कि जो लोग कुवैत के कानूनों का सम्मान नहीं करते, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने कहा कि यहां प्रवासियों को भी किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेना चाहिए।
अरब टाइम्स ऑनलाइन ने दी जानकारी
अरब टाइम्स ऑनलाइन ने इस बारे में लिखा है कि प्रदर्शन कर इन प्रवासियों ने देश के कानून का उल्लंघन किया है। कुवैत के कानून के अनुसार इस मुल्क में कोई भी प्रवासी धरना या विरोघ प्रदर्शन नहीं कर सकता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतयी संयोजक जे नंदकुमार ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदर्शन करने वाले भारतीयों को भारत भेजा जाएगा।
Kuwait :
Govt of Kuwait decided to deport Indians who conducted protest rally in Faraheel city of Kuwait against Prophet remarks by Nupur Sharma. Their Visa will be cancelled permanently and will be deported to India.
https://t.co/1jhOnKCMWv— J Nandakumar (@kumarnandaj) June 12, 2022
नारेबाजी करने वालों में इस देश के नागरिक शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर निर्वासन केंद्र भेजने का कहा गया है। वहां से उन्हें संबंधित देशों में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही उनका विजा रद्द कर दिया जाएगा और उनके कुवैत में प्रवेश करने पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। नारेबाजी करने वालों में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान हैं।
Meanwhile in Kuwait, Expats who took part in a protest in support of Ргорhet & against Nupur Sharma will be arrested & deported back to their countries & banned from entering Kuwait again #Kuwait #Nupur_Sharma pic.twitter.com/aySBifcQmk
— Rosy (@rose_k01) June 12, 2022
एक यूजर ने लिखा है- कतर और कुवैत को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उपदेशक जाकिर नाइक और उनके पीस टीवी पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए।
Qatar and Kuwait should also ban preacher Zakir Naik & his Peace TV for hurting religious sentiments. pic.twitter.com/BxihWSv4kb
— Anshul Saxena (@AskAnshul) June 5, 2022
पाकिस्तान ने जारी की थी एडवाइजरी
इससे पहले यूएई स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने 24 मई 2022 में एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को कहा था कि यहां विरोध करना कानूनन जुर्म है। अगर कोई पाकिस्तानी ऐसा करते पाया जाता है तो उसे यूएई कानून के तहत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
Join Our WhatsApp Community— Pakistan Embassy UAE (@PakinUAE_) May 24, 2022