लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार (Family) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। रेलवे (Railways) में नौकरी (Job) के बदले जमीन (Land) मामले में चल रही कार्रवाई (Action) के बीच राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (Misa Bharti) और हेमा यादव (Hema Yadav) शुक्रवार (9 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश होंगी। मामले में सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था। पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है। वहीं बेटी मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग और हेमा यादव पर गिफ्ट में जमीन लेने का आरोप है। (Land For Job Scam)
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले की चार्जशीट में ईडी ने लालू यादव के साथ-साथ राबड़ी पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। राबड़ी देवी और मीसा भारती कोर्ट में पेश होने के लिए बुधवार शाम ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं। बताया गया है कि जमीन को बेचकर जो पैसा आया था वो बेटे तेजस्वी को दिया गया। उसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें – Delhi: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली में करेंगे ‘सुशासन महोत्सव 2024’ का उद्घाटन, ये नेता रहेंगे मौजूद
क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला?
लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया था। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। लैंड फॉर जॉब घोटाला लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने मई 2015 के तीसरे सप्ताह में इस मामले में लालू के परिजनों से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community