Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव के बिगड़े बोल, कहा- कुंभ का कोई मतलब…

लालू प्रसाद ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को रेलवे का कुप्रबंधन करार देते हुए कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कुंभ को भी बेकार करार दिया।

102

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने तीर्थ स्थल प्रयागराज (Prayagraj) में 144 साल बाद चल रहे भव्य दिव्य महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि कुंभ का कोई अर्थ नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान (Controversial Statement) देते हुए कहा कि कुंभ बेकार है। उन्होंने नई दिल्ली में हुई भगदड़ (Stampede) के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई को जवाब देते हुए यह विवादास्पद बयान दिया।

15 फरवरी की रात को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े। इसके परिणामस्वरूप मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद केंद्र सरकार ने 16 फरवरी को घायलों के लिए 22 लाख रुपये और मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई थी। लेकिन लालू यादव जैसे संकटग्रस्त नेता विवादित बयान देकर कुंभ मेले को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ के लिए रेलवे और केंद्र को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: सुबह 10 बजे तक 59.55 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें
बता दें कि महाकुंभ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव रात दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी में लगे हुए। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.