सिक्किम में 27 जून की देर रात हुए भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। जिसमें एक सात महीने का शिशु भी शामिल है। यह दुखद घटना सिक्किम की राजधानी गंगटोक से कुछ ही दूरी पर स्थित रोंगे डोकन डारा में घटी हुई। मृतकों की पहचान महिला डोमा शेरपा (27) और उनके 10 वर्षीय और सात महीने के बेटे के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें-योगी कैबिनेट की बैठक में इन 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मिली जानकारी के अनुसार, सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में 27 जून से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच देर रात दो बजे के करीब डोमा शेरपा का घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे के वक्त डोमा शेरपा अपने दो बच्चों के साथ घर में थी। जिससे तीनों की मौत हो गई। जबकि पति सिलीगुड़ी आया में था। इधर, घटना की खबर मिलते ही 28 जून की सुबह गंगटोक के एसडीएम रॉबिन सेवा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
Join Our WhatsApp Community