साकेत कोर्ट परिसर (Saket Court Complex) की आठवीं मंजिल से बीती रात एक वकील (Lawyer) ने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वकील की पहचान ओम शर्मा (Om Sharma) के तौर पर की गई है। सूचना मिलते ही साकेत थाना (Saket Police Station) की टीम पहुंची। दिल्ली पुलिस जांच (Delhi Police Investigation) में जुटी हुई है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या।
डीसीपी अंकित चौहान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान लोगों से हुई पूछताछ में पता चला कि ओम शर्मा लीवर की समस्या से पिछले दो साल से जूझ रहे थे। वह अस्पताल से साकेत कोर्ट पत्नी के साथ पहुंचे थे। पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और वह अंदर वकील चैंबर वाली बिल्डिंग में पहुंचे और उसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी को आधे घंटे बाद पता चला कि ओम शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- ED Raid: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार में मिले 35 लाख रुपये, सीएम को ढूंढने पर भाजपा देगी इनाम!
वकील के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वो लीवर की समस्या से काफी दिनों से परेशान थे। आज वह डिस्चार्ज होकर बसंत कुंज के लिवर हॉस्पिटल से परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे। उन्होंने पत्नी को बोला कि किसी को पैसे देने हैं और सबको गाड़ी में छोड़कर वह अंदर चले गए थे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community