UP: न्यायालय में बदमाशों का कहर, चैंबर में घुसकर वकील को बनाया शिकार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तहसील में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

288

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में तहसील परिसर में अधिवक्ता (Advocate) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। जिस समय बदमाशों (Miscreants) ने घटना को अंजाम दिया, उस समय अधिवक्ता खाना खा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अपराधियों ने कोर्ट चैंबर में घुसकर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाना सिहानीगेट क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वकील मनोज उर्फ मोनू चौधरी चैंबर नंबर 95 पर लंच कर रहे थे, तभी बदमाश चैंबर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद पूरी तहसील में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। बदमाशों ने चैंबर में घुसकर मोनू चौधरी नाम के अधिवक्ता को गोली मार दी, जिससे वकील की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Dahi Handi 2023: 75 हजार गोविंदाओं के बीमा कवर की राशि बढ़कर हुई ‘इतनी’

तहसील में हत्या की घटना से वकीलों में रोष
घटना बुधवार (30 अगस्त) दोपहर 2 बजे की है। नकाबपोश बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चैंबर में घुसकर फायरिंग कर की गई वकील की हत्या की वारदात से अन्य वकीलों में रोष व्याप्त हो गया है। वकील के मर्डर से तहसील में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी निपुण अग्रवाल समेत पुलिस बल मौजूद है।

क्या बोले डीसीपी?
इस घटना में गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 2.15 बजे थाना सिंघानी गेट पुलिस को सूचना मिली कि जब मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी अपने चैंबर में बैठे थे, तभी दो अज्ञात हमलावर वहां आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो- Madhya Pradesh: तेंदुए के साथ खेलते दिखे ग्रामीण, देखें वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.