जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) में लेफ्ट (Left) की जीत हुई है। यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के साथ-साथ कई अन्य पदों पर भी लेफ्ट ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय (Dhananjay) ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी (ABVP) उम्मीदवार उमेश चंद्र अजमीरा (Umesh Chandra Ajmira) को हराया। चुनाव में धनंजय को 2,598 वोट मिले जबकि एबीवीपी के उमेश चंद्र को 1,676 वोट मिले। चार साल बाद हुए चुनाव में लेफ्ट ने चारों पदों पर जीत हासिल की है।
चुनाव में लेफ्ट ने चारों पदों पर जीत हासिल की और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर अपना परचम लहराया। रविवार रात 5,656 मतपत्रों की अंतिम गिनती के बाद सेंट्रल पैनल के नतीजे घोषित किए गए। बता दें कि चुनाव शुक्रवार को हुआ था।
यह भी पढ़ें- Holi 2024: होली के शुभ अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक
जेएनयू में बड़े हर्षोल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया गया
इस जीत का जश्न जेएनयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ढोल बजाए गए और छात्रों ने नाच-गाकर जश्न मनाया। जेएनयू में हुए चुनाव में 73 फीसदी वोटिंग हुई, जो पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा है।
जीत के बाद छात्र नेता ने क्या कहा?
नवनिर्वाचित जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा, ‘यह छात्रों की जीत है। सरकार द्वारा धोखाधड़ी और फंडिंग में कटौती के विरोध में छात्रों ने वामपंथ को चुना है। जेएनयू के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अविजीत घोष ने कहा, ‘जेएनयूएसयू चुनाव ऐतिहासिक हैं, ये चार साल बाद हो रहे हैं। जेएनयूएसयू ने हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community