मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया है। उसे आतंकवाद को आर्थिक सहायता देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जकीउर रहमान लखवी लश्कर ए तैयबा (एलइटी) का ऑपरेशन कमांडर है जिसे लाहौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर पंजाब काउंटर टेरर डिपार्टमेंट ने मामला दर्ज करवाया था। लखवी वहां डिस्पेंसरी चला रहा था।
Mumbai attack mastermind and LeT operations commander Zaki-ur-Rehman Lakhvi arrested in Pakistan on terror financing charges: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2021
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 2008 के प्रस्ताव के अनुरूप लखवी को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। लखवी के नाम मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमला करवाने की घटना भी है। इसके पहले भी लकवी जेल में बंद रहा है। अप्रैल 2015 में छह साल बिताने के बाद उसे रिहा किया गया था।
Join Our WhatsApp Community