महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों का भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित कंबोज ने करारा जवाब दिया है। मोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने खुद एक दाढ़ी वाले के बारे में बताया था। मोहित ने पूछा कि काशिफ खान का मंत्री असलम शेख से क्या संबंध है,जो उन्हें बार-बार क्रूज में आने को कह रहा था। ललित होटल, शराब, और कबाब के साथ चौथा नाम नवाब होता है।
मोहित ने पूछा कि चिंकू पठान और समीर खान के क्या रिश्ते हैं। नवाब मलिक को इस बारे में सफाई देनी चाहिए। नवाब मलिक ने कहा है कि मैं कभी सुनील पाटील से नहीं मिला, लेकिन पाटील का फोन उन्हें आया था। मोहित ने पीसी में कहा कि मैं पिछले पांच साल में ललित होटल में कभी नहीं गया।
अजित पवार का लिया नाम
मोहित कंबोज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि 1400 करोड़ प्रॉपर्टी अजित पवार के पास कहां से आई, नवाब मलिक इस बारे मे खुलासा करें। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में किस नेता की बंद कमरे में अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ बात हुई। इस बारे में मलिक सफाई दें। अनिल देशमुख और चिंकू पठान की 20 जनवरी 2020 को सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मीटिंग हुई थी। चिंकू दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है।
मियाँ @nawabmalikncp इसपे ज़रूर बोलना , महाराष्ट्र के गृह मंत्री बंद कमरे में #DawoodIbrahim के आदमी Chinu Pathan से क्या मीटिंग कर रहे थे ?
वहाँ और कौन थे जिनको अनिल नमस्ते कर रहे है ?
क्या यह महाराष्ट्र की जनता के साथ धोका नहीं हैं ?
जवाब दो ………….. pic.twitter.com/oT29zqTpQm— Mohit Kamboj Bharatiya – MKB 1984 🇮🇳 (@mohitbharatiya_) November 7, 2021
ये भी पढ़ेंः मलिक के खिलाफ मैदान में समीर वानखेड़े के पिता! मानहानि के मुकदमे में लगाए कई गंभीर आरोप
असलम शेख को भी लपेटा
मोहित कंबाज ने कहा कि मलिक ने 3000 करोड़ की संपत्ति कैसे बनाई, इसका ब्योरा उन्हें देना चाहिए। हम ड्रग फ्री मुंबई के लिए काम कर रहे हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं भाजपा का नेता हूं। मोहित कंबोज ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है। असलम शेख को जवाब देना होगा कि काशिफ खान के साथ उनका क्या संबंध है।