मुंबई। कोरोना महामारी को लेकर देश-दुनिया में मची तबाही के बीच भारत के लिए गुड न्यूज है। भारत में पिछले 9 दिनों से लगातार घट रहे औसत कोरोना मरीजों की संख्या को देखकर इस त्रासदी से निजात मिलने की उम्मीद जागी है। इस महामारी को शुरू होने के बाद से 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच कोरोना संक्रमण के केस में आई गिरावट को देखकर कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना ने पीक पार कर लिया है। यह गिरावट भी ऐसे समय मे आई है, जब देश में हर दिन कोरोना टेस्ट में बढ़ोतरी हो रही है। प्राप्त डाटा के मुताबिक पिछले सात दिन में कोरोना टेस्ट का प्रति दिन का औसत 17 सितंबर को जहां 10.7 लाख था, वहीं 25 सितंबर को टेस्ट का औसत बढ़कर 11.2 लाख हो गया।
9 दिनों से जारी है गिरावट
इससे पहले 17 सितंबर को संक्रमण केस 97,894 थे, जबकि 7 दिन का औसत 93,199 था, जो कोरोना संक्रमण शुरू होने का सबसे ज्यादा है। अब पिछले 9 दिन में प्रति दिन के औसत केस 85,131 हो गए हैं। यूरोपियन सेंट्रल फॉर डिजिज प्रिवेंशन कंट्रोल के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तब से यह औसतन लगातार कम हुआ है। हालांकि इससे पहले भी संक्रमण के केसे में गिरावट आई थी लेकिन वह दो दिन से अधिक नहीं टिकी थी।
इन देशों में आ चुके हैं कई बार पीक
हालांकि अभी से कुछ भी दावे के साथ कहना मुश्किल है और कई देशों में इस तरह के ट्रेंड मिलने के बावजूद फिर से संक्रमण के केस में बढ़ोतरी देखी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोविड का पहला पीक 11 अप्रैल को देखा गया था। उस समय 7 दिन पर संक्रमण केस का औसत 31,942 था, 29 मई को यह गिरकर 20,638 हो गई थी। लेकिन फिर संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया और 20 जुलाई को एक बार फिर पीक पर पहुंच गया और 7 दिनों में औसत 66,903 हो गया। उसके बाद 13 सितंबर तक यह गिरकर 34,320 हो गया। लेकिन 26 सितंबर को यह फिर बढ़कर 44,109 हो गया। इसके अलावा रुस, स्पेन और फ्रांस आदि देशों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इसी तरह की अनिश्चितता देख जा रही है।
भारत में गिरावट का ट्रेंड रह सकता है जारी
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि भारत में भी कोरोना वायरस का ट्रेंड विदेशों के जैसा ही होगा। हो सकता है, भारत में संक्रमण मे गिरावटा का ट्रेंड आगे भी जारी रहे। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ब्राजील, कोलंबिया, मेक्सिको और साउथ अफ्रीका आदि शामिल हैं। ब्राजील और साउथ अफ्रीका में जुलाई महीने में कोरोना पीक पर पहुंचा था, लेकिन उसके बाद संक्रमण के केसे कम हो रहे हैं। कोलंबिया और मेक्सिको में भी अगस्त के बाद कोरोना का पीक नहीं आया है। भारत में पिछले 9 दिनों के ट्रेंड को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इन देशों की तरह यहां भी केस में लगातार कमी आ सकती है।
कुछ राज्यों में बढ़ रहे हैं केसेस
भारत के कई राज्यों केरल, गुजरात,राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रति दिन संक्रमण में जहां बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु,कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार में भी कोरोना केस की संख्या कम हुई है। इसके साथ ही असम, तेलंगाना और दिल्ली में कई बार पीक आ चुका है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही दावा किया था कि कोरोना संक्रमण का पीक दिल्ली में पार कर चुका है लेकिन फिलहाल विशेषज्ञों ने उनके दावे पर मुहर नहीं लगाई है। इसलिए पिछले 9 दिन के कोरोना संक्रमण मे गिरावट के ट्रेंड को देखकर यह मान लेना कि भारत में कोरोना संक्रमण में आगे भी कमी जारी रहेगी, उचित नहीं होगा। लेकिन इतना जरुर है कि इससे उम्मीद की एक किरण जागी है।