भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की तबीयत (Health) बिगड़ गई है। उन्हें शनिवार को दिल्ली (Delhi) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया। न्यूरोलॉजी विभाग (Neurology Department) के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में आडवाणी का इलाज चल रहा है।
लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं। पिछले 4-5 महीने में उन्हें चौथी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आडवाणी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। शीघ्र ही मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Delhi: सीरिया से चार नागरिक स्वदेश लौटे, मदद के लिए भारत सरकार का जताया आभार
भारत रत्न से सम्मानित किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था। स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे। उन्हें उनके आवास पर ही भारत रत्न दिया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community