मुंबई (Mumbai) लोकल ट्रेन (Local Train) के पटरी (Track) से उतरने से पश्चिम रेलवे (Western Railway) के यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। बुधवार (4 अक्टूबर) की दोपहर मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central Station) के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके चलते स्लो ट्रैक से बोरीवली रूट (Borivali Route) पर जाने वाली ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। इससे पश्चिमी मार्ग पर काफी देर तक यातायात रुका रहा। इससे लोकल से यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान हो गये।
मिली जानकरी के अनुसार, एक खाली लोकल पश्चिम रेलवे पर मुंबई सेंट्रल कारशेड जा रही थी तो उसका एक पहिया पटरी से उतर गया। इसलिए पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से विरार लोकल सेवा 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही है। साथ ही सभी डाउन को धीमी लोकल और तेज गति के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण पश्चिम रेलवे का यातायात बाधित हो गया
.
.
.
मुंबई सेंट्रल कारशेड में ट्रेन पटरी से उतर गई है. इसलिए चर्चगेट की ओर यातायात कुछ देर से चल रहा है। महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक लोकल ट्रेनें रुक रही हैं।#westernrailway #localtrain pic.twitter.com/w6SmVNEfN2— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 4, 2023
यह भी पढ़ें- Nanded: शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ केस दर्ज, यह है मामला
यात्रियों को काफी परेशानी
रेलवे प्रशासन ने तुरंत इस घटना पर ध्यान दिया है और रखरखाव और मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ समय में यातायात बहाल कर दिया जाएगा। इस बीच यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community