Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 मई (सोमवार) को लोकसभा के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले ही मुंबई (Mumbai) में वडाला (Wadala) और अंटाप हिल (Antop Hill) में दो अलग-अलग स्थानाें पर तैनात दो कर्मियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनमें एक चुनाव अधिकारी और एक होमगार्ड है।
जानकारी के अनुसार वडाला में रविवार को मतदान केंद्र नंबर 189 सेंट पॉल बॉयज़ स्कूल में चुनाव अधिकारी सुनील लक्ष्मण गवली (उम्र 56 वर्ष) को सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई और वे बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें तुरंत केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान मौत
इसी तरह एंटॉप हिल में चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात होमगार्ड विजय रूप सिंह राठौड़ (29 वर्ष) को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मतदान से एक दिन पहले तैनात कर्मियों की मौत से सनसनी फैल गई है।
मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
महाराष्ट्र में, जहां मुंबई में छह सहित 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, पीयूष गोयल, भारती पवार (डिंडोरी) और कपिल पाटिल (भिवंडी) भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने प्रमुख वकील उज्ज्वल निकम (मुंबई उत्तर मध्य) को भी मैदान में उतारा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community