Uttarakhand Violence: हल्द्वानी हिंसा में हुआ करोड़ों का नुकसान, नगर निगम ने अब्दुल मलिक को भेजा रिकवरी नोटिस

डीएम नैनीताल और नगर निगम प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से नुकसान का आकलन किया गया है, फिलहाल 2 करोड़ 44 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।

171

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हलद्वानी (Haldwani) में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) के विरोध में बीते गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद अब उपद्रवियों (Miscreants) से वसूली (Recovery) शुरू कर दी गई है। बनभूलपुरा हिंसा (Banbhulpura Violence) के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के नाम नगर निगम (Municipal Corporation) ने रिकवरी नोटिस (Recovery Notice) जारी किया है। सोमवार को 2 करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया। यह भी कहा गया है कि रकम 15 फरवरी तक जमा कर दी जाए। नगर आयुक्त की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मलिक के समर्थकों ने ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध रूप से बनी दो इमारतों को गिराने गई प्रशासनिक टीम पर हमला कर नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि 15 फरवरी तक पैसे जमा करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर आगे की वसूली कार्रवाई की जाएगी। (Uttarakhand Violence)

डीएम नैनीताल और नगर निगम प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से नुकसान का आकलन किया गया है, फिलहाल 2 करोड़ 44 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP News: पीएम मोदी के व्यक्तित्व की कायल हुई दुनिया, लेकिन कांग्रेस घायल: केशव मौर्य

शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं
वहीं, दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। क्योंकि ये कार्रवाई पुलिस और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि इनपुट मिला था कि ये वो हथियार लाइसेंस हैं जिनका इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाता है। इसलिए मामले की गंभीरता और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। अन्य लाइसेंसों की भी जांच की जा रही है। यदि उनमें अनियमितता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

30 लोगों को गिरफ्तार किया गया
नोटिस में आगे कहा गया कि मलिक को उक्त धनराशि 15 फरवरी तक नगर निगम हल्द्वानी के पक्ष में जमा करनी होगी। इस राशि में 15 वाहनों के नुकसान के लिए 2.41 करोड़ रुपये और उपकरणों के नुकसान के लिए 3.52 लाख रुपये शामिल हैं। गुरुवार को नैनीताल के हलद्वानी कस्बे में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 25 गिरफ्तारियां नई हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.