चर्चित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में शनिवार को एक और गिरफ्तारी हुई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को सर्विलांस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – झारखंडः विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों ने लगाए ऐसे बैनर-पोस्टर
थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि 12 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग बिना अनुमति के मॉल परिसर में नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक हुए इस वीडियो को लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई। मामला बेहद गंभीर होने पर मॉल प्रशासन के जनसम्पर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने 14 जुलाई की रात में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इसी कड़ी में आज एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्त का नाम सआदतगंज निवासी मोहम्मद आदिल है, जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में अभी अन्य लोगाें की तलाश जारी है।
Join Our WhatsApp Community