Lucknow: लखनऊ के कैसरबाग चौराहे पर नेशनल हेराल्ड की जमीन पर बनायी गयी नेहरू मंजिल शापिंग काॅम्पलेक्स को जब्त करने की कार्रवाई आरम्भ हो गयी है। इसके लिए नेहरू मंजिल में तमाम दुकानों को संचालित करने वाले दुकानदारों में भय का वातावरण व्याप्त है।
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से भय का माहौल
नेहरू मंजिल शापिंग काॅम्पलेक्स के दुकानदार अजय ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से यहां के दुकानदारों में भय का वातावरण है। इस पर बहुत समय से चल रहे विवाद के चलते अब उन्हें दुकानें खाली करनी पड़ेगी। इस काॅम्पलेक्स में दो सौ से ज्यादा दुकानें हैं। इसमें 30 दुकानदार अपने काम कर रहे हैं। कुछ दुकानें रोजाना खुलती हैं तो कुछ दुकानों में गोदाम बनाकर उपयोग किया जा रहा है। इन दुकानाें का किराया एक अधिवक्ता के माध्यम से जमा किया जाता है।
Global Index: पश्चिम को देगा मात, भारत दिखाएगा औकात ?
सम्पत्तियों पर इडी का नोटिस
बताया जा रहा है कि लखनऊ की तरह से मुम्बई, नई दिल्ली में नेशनल हेराल्ड से जुड़ी सम्पत्तियों पर नोटिस चिपकायी गयी है। भविष्य में नेशनल हेराल्ड की सम्पत्तियों को सील करने और जब्त करने की कार्रवाई में लखनऊ के शापिंग काॅम्पलेक्स नेहरू मंजिल का हाेगा।