लखनऊ : चलती रोडवेज बस में लगी आग, फिर हुआ ऐसा

11 दिसंबर को चलती परिवहन बस में आग लग गई। इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

158

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को चलती परिवहन बस में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचायी। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

झकरकटी बस अड्डे से आजादनगर डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर 11 दिसंबर को लखनऊ के लिए निकली। बंथरा के पास पहुंचते ही अचानक इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में पूरी तरह से फैल गई। चालक ने बस को रोक दिया और इस घटना से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। जान बचाने के लिए यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर भागे।

परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने जताया दुख
परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के लिए मौके पर अधिकारियों को भेजा है। उन्हाेंने बताया कि राेडवेज बस में आग लगी है। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.