मध्य प्रदेश में नहर धंसने से दबे 9 में से 7 मजदूर बचाए गए, दो को बचाने का प्रयास जारी

मध्य प्रदे के कटनी में बड़ा हादसा हुआ है। यहा निर्माणाधीन नहर धसक जाने से 9 मजदूर मलबे में दब गए हैं।

151

कटनी जिले के स्लीमनाबाद के पास 12 फरवरी की रात करीब आठ बजे अंडर ग्राउंड (भूमिगत) बन रही नहर धंस गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर काम कर रहे नौ मजदूर दब गए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

नर्मदा विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) अमले ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाकर 13 फरवरी की सुबह तक सात मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। शेष दो मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत अन्य अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद हैं।

इस तरह हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, स्लीमनाबाद के पास बरगी दायीं तट नहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को क्रॉस करने के लिए अंडरग्राउंड टनल बनाई जा रही है। 12 फरवरी की रात करीब 8.00 बजे यहां काम चल रहा था, तभी नहर की धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। तत्काल हादसे की सूचना एनएचएआई के इंजीनियरों ने जिला प्रशासन को दी। इसके बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी सुनील जैन मौके पर पहुंचे। रात 11 बजे तक तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। रात भर चले रेस्क्यू के बाद सुबह तक कुल सात मजदूरों को अंडरग्राउंड नहर से बाहर निकाल लिया गया है। शेष दो मजदूरों का बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

इन्हें सुरक्षित निकाला गया
देर रात तक निकाले गए तीनों मजदूर दीपक, नर्मदा व मुन्नीदास पड़कुर गांव, जिला सिंगरौली के रहने हैं। जबकि रवि, सुपरवाइजर गोरेलाल, विजय कुमार, मोतीलाल, इंद्रमणि सभी सिंगरौली जिला के निवासी हैं।

एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण चल रहा है। 12 फरवरी को रात करीब 8.00 बजे यहां टनल का निर्माणाधीन हिस्सा अचानक धंसकने लगा। घटना के दौरान नौ मजदूर दब गए , जिनमें से सात को सकुशल निकाल लिया गया। शेष दो मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। एनएचएआई के कर्मचारी और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल है।

हादसे के बाद 30 फीट गहराई में मिट्टी भर गई
हादसे के बाद 30 फीट गहराई में मिट्टी भर गई, जिसके कारण बचाव कार्य में समस्या आ रही थी। रेस्क्यू टीम ने मिट्टी हटाने के लिए गड्ढा किया है, ताकि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके। घटना की जानकारी लगते ही बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणय पांडेय भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर-एसपी से रेस्क्यू की जानकारी ली।

सीएम ने दिए घायलों की मदद के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद में टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे और कुछ श्रमिकों के घायल होने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कटनी जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.