पीएफआई पर इस तरह कसा गया डबल शिकंजा!

पीएफआई ने 17 फरवरी को उज्जैन के नागोरी मोहल्ले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके लिए रात 10 बजे तक की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही कार्यक्रम में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

158

कट्टरवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ संस्था के 14वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने कार्रवाई की है। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर इसके आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिह ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पीएफआई ने 17 फरवरी को उज्जैन के नागोरी मोहल्ले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके लिए रात 10 बजे तक की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही कार्यक्रम में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। लेकिन आयोजकों ने रात 10.40 बजे तक कार्यक्रम किया और इसके साथ ही लाउड स्पीकर का भी इस्तेमाल किया। इसके आलावा कार्यक्रम में अनुमति से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसलिए महाकाल पुलिस थाने में इसके आयोजक अदनान नागोरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बिना अनुमति के फहराया संस्था का झंडा
दूसरा केस कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। पीएफआई ने 17 फरवरी की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में लाल मस्जिद के चौराहे पर संगठन का झंडा फहराया था। इसके लिए प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। इस मामले में राजीव नगर के रहनेवाले सुमन माली ने कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगालः भाजपा ने शुरू की इसलिए साइकिल यात्रा

दिया था भड़काऊ भाषण
पीएफआई के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिल भारतीय इमाम काउंसिल के महासचिव मुफ्ती हनीफ अहरार ने कहा था कि एक क्या चार संघ भी आ जाए तो वे मुकाबले के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकारें लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.