बुंदेलखंड के हाईटेक जेल चित्रकूट में चोरी छिपे मुलाकात करने के मामले में ड्राइवर के साथ गिरफ्तार हुई पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की पत्नी निखत बानो के मामले में योगी सरकार के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। जेल अधीक्षक समेत आठ कर्मचारियों को निलम्बित करने के बाद अब शासन-प्रशासन ने स्थानीय मददगारों की तलाश शुरू कर दी है। माफिया डान के परिवार की मदद करने में सबसे बड़ा नाम चित्रकूट के सपा जिला महासचिव फराज खान का सामने आया है। फराज खान ने ही निखत बानो को पानी की टंकी बनाने का बड़ा ठेकेदार बताकर कपसेठी गांव में बैंक कालोनी के पीछे किराये का घर दिलाया था। इतना ही नहीं, इसी की क्रेटा गाड़ी से प्रतिदिन अब्बास के लिए जिला कारागार रगौली खाना भेजा जाता रहा है।
पैसों में बड़ी ताकत होती है, यह अब तक सुना जाता रहा है,लेकि यह चित्रकूट जिला कारागार में देखने को भी मिल गया। पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी के परिवार से मोटी रकम लेकर जेल अधिकारी उसके मनी लांडरिंग के मामले में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी की दामाद की तरह सेवा करते थे। योगी सरकार का खौफ भूल कर जेल अधीक्षक माफिया डॉन के बेटे और उसकी पत्नी को अपने प्राइवेट रूम में रोज मिलने की सुविधा देने के साथ-साथ बाहर का खाना उपलब्ध कराते थे। यह मुलाकात का सिलसिला करीब एक महीने से चल रहा था।
पकड़े गए निखत और अब्बास
शासन के निर्देश पर छापा मारने पहुंचे डीएम-एसपी ने जेल के अंदर प्राइवेट कमरे में अब्बास अंसारी और निखत को मुलाकात करते पकड़ा। इस मामले में जिला कारागार चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह की तहरीर पर कोतवाली कर्वी में जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी सुपरिटेन्ड सुशील कुमार, जेलर पीयूष कुमार पाण्डेय समेत सात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं डीजी जेल आनन्द कुमार ने अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर समेत पांच बन्दी रक्षकों को निलम्बित कर दिया है।
जेल अधीक्षक समेत आठ कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मामले में जेल अधीक्षक समेत आठ कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया गया। इसके साथ ही दो मोबाइल फोन, विदेशी करंसी रियाल, ज्वैलरी समेत कुछ गैरकानूनी वस्तुएं रखने एवं बिना लिखा-पढ़ी के जेल में बन्द विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत व उसके ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अब पति और पत्नी दोनों ही रगौली जेल की अलग अलग बैरिक में रहेंगे।
अब मददगारों पर प्रशासन की टेढ़ी नजर
बुंदेलखंड की हाईटेक जेल चित्रकूट में 18 नवम्बर 2022 से मनी लांडरिंग के मामले में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे से प्राइवेट मुलाकात कराने के मामले में जेल प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई करने के बाद अब शासन-प्रशासन की नजर उनके स्थानीय मददगारों पर है।निखत के मोबाइल फोन से प्रशासन को तमाम अहम सुराग मिले हैं । माफिया डाॅन के परिवार के मददगार के रूप में सबसे बड़ा नाम चित्रकूट के सपा जिला महासचिव फराज खान का आया है।
सपा जिला महासचिव पर आरोप
सपा जिला महासचिव ने ही अब्बास की पत्नी निखत को शहर के लगे कपसेठी गांव के विकास नगर कालोनी में प्रहलाद साहू का घर 16 हजार महीने पर किराये पर दिलाया था।प्रहलाद साहू के मुताबिक सपा महासचिव फराज ने उससे यह कहकर मकान दिलाया था कि ये टंकी बनाने वाले बडे ठेकेदार है। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा महासचिव की क्रेटा गाडी से ही जेल में बंद अब्बास के लिए रोज खाना भेजा जाता रहा है। निखत की गिरफ्तारी के बाद से कई मददगार भूमिगत हो गये हैं। प्रशासन जल्द ही कई मददगारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है।इसके साथ राजीव कुमार सिंह ने शासन के निर्देश पर चित्रकूट जिला कारागार की कमान संभाल ली है।